Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
Deceased gangster Romil Vohra was a resident of Yamunanagar, police had pasted a notice at his house asking him to surrender
{"_id":"685a72973976d95481002375","slug":"video-deceased-gangster-romil-vohra-was-a-resident-of-yamunanagar-police-had-pasted-a-notice-at-his-house-asking-him-to-surrender-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर का रहने वाला था मृतक गैंगस्टर रोमिल वोहरा, पुलिस ने सरेंडर करने के लिए घर पर चस्पाया था नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर का रहने वाला था मृतक गैंगस्टर रोमिल वोहरा, पुलिस ने सरेंडर करने के लिए घर पर चस्पाया था नोटिस
शॉर्प शूटर व मोस्ट वाटेंड रोमिल वोहरा को डेरा मंडी के पास दिल्ली-हरियाणा सीमा के आसपास के क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मार गिराया है। रोमिल यमुनानगर में रादौर के तिहरे हत्याकांड, जगाधरी शराब के ठेके व व्यासपुर के फ्लाइंग कलर आइलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने की वारदातों में शामिल था। वह इन तीन बड़ी वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहा था।
उस पर पुलिस ने सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। वहीं उधर, नगरनिगम यमुनानगर ने भी मृतक गैंगस्टर रोमिल वोहरा के मकान के बाहर एक नोटिस चस्पा दिया है। यह नोटिस रोमिल के पिता कपिल वोहरा के नाम है। नोटिस के मुताबिक वोहरा के घर को 15 दिन के अंदर तोड़ दिया जाएगा। क्योंकि यह मकान कांसापुर एरिया के अशोक विहार कॉलोनी में लगभग 56 गज बिना नक्शा पास करवाए बनाया गया है।
इस मकान को गिराने के लिए निगम पिछले कुछ दिनों में कई नोटिस जारी कर चुका है। 24 जून को अब निगम ने फाइनल नोटिस जारी करते हुए इस मकान को 15 दिन के अंदर गिराने के ऑर्डर पास किए हैं। वोहरा के घर पर चस्पाए गए नोटिस में यह भी लिखा है यदि, 15 दिन के अंदर इस अवैध मकान को मालिक ने स्वयं नहीं गिराया तो निगम खुद कार्रवाई करते हुए इस मकान को गिरा देगा।
दिल्ली पुलिस ने रोमिल के घर पर सरेंडर का चस्पाया था नोटिस
गैंगस्टर रोमिल वोहरा का एनकाउंटर से पहले नई दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 20 जून 2025 की सुबह 10 खुद को पुलिस के समक्ष सरेंडर करने का एक मॉडल नोटिस भी चस्पाया था। स्पेशल सेल द्वारा शूटर के खिलाफ 1 मई 2024 को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। रोमिल इस नोटिस पर हाजिर नहीं हुआ। नोटिस की समय सीमा खत्म होने के चौथे दिन ही दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर उसका एनकाउंटर कर दिया गया।
रोमिल वोहरा की बैकग्राउंड
रोमिल अपने माता-पिता की इकलौती औलाद रहा है। पिता कपिल वोहरा छह माह और मां करीब डेढ़ माह से जेल में है। ऐसे में घर पर ताला लगा हुआ है। सूत्रों के अनुसार परिवार शुरू से शराब कारोबारी से जुड़े रहे हैं। रोमिल ने 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की हुई थी। वह शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। बताया जा रहा है स्कूल के दिनों में रोमिल का स्कूल में ही किसी के साथ झगड़ा हो गया था। तब उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। उधर, कॉलोनी के आसपास के लोगों ने बताया कि रोमिल बचपन में शांत रहता था, किसी कोई बातचीत नहीं करता था।
पड़ोसियों में दहशत, गली में पसरा सन्नाटा
रोमिल वोहरा का जिस कॉलोनी में मकान बना है। वहां के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। पूरी गली में सन्नाटा पसरा पड़ा है। मीडिया ने पड़ोसियों से बात करनी चाही तो, गेट को तुरंत बंद कर लेते थे। लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि रोमिल बचपन में ठीक था। लेकिन रोमिल के गैंगस्टर बनने के बाद से आसपास के लोग डर के साय में रहते आए हैं।
26 दिसंबर 2024 को हुआ था तिहरा हत्याकांड
बीते 26 दिसंबर 2024 को सुबह आठ बजे रोमिल ने अपने तीन से चार साथियों के साथ रादौर थानाक्षेत्र के खेड़ी लक्खा सिंह चौकी के पास शराब कारोबार से जुड़े तीन युवकों पर जिम से बाहर निकलते समय फायरिंग की थी। बदमाशों ने उस दौरान 80 राउंड फायरिंग की थी। जिसमें भाजपा नेता नरेंद्र राणा के चचेरे भाई गोलनी निवासी वीरेंद्र राणा व उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गांव मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक तथा उन्हेड़ी निवासी अर्जुन की गोलियां लगने से मौत हो गई थी। घटना के अगले दिन इस हत्याकांड की लॉरेंस ग्रुप के नोनी राणा ने सोशल मीडिया पर डाल कर जिम्मेदारी ली थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बाद में इस हत्याकांड में शॉर्प शूटर रोमिल वोहरा का नाम सामने आया था। जिस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
तिहरे हत्याकांड में पूरी पुलिस चौकी हुई थी बर्खास्त
रादौर में हुए तिहरे हत्याकांड में खेड़ी लक्खा सिंह पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई थी। चूंकि, वारदात चौकी के कुछ ही दूरी पर हुई थी। तब तत्कालीन एसपी राजीव देसवाल ने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन मामला भाजपा नेता के भतीजे से जुड़ा होने के कारण कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कड़ा संज्ञान लेने की सिफारिश की थी, तब निलंबित हुए चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर, हैड कांस्टेबल कृष्ण, कांस्टेबल रवि और दलबीर, हरविंद्र व प्रदीप एसपीओ तथा होमगार्ड लवकेश व अमरजीत को बर्खास्त कर दिया था।
आईलेट्स सेंटर पर की थी फायरिंग
15 मई को व्यासपुर स्थित फ्लाइंग कलर आईलेट्स सेंटर पर गैंगस्टर रोमिल ने अंदर घुसकर 14 राउंड की फायरिंग की थी। इस मामले में मोहाली पुलिस ने अंकित राणा नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया हुआ है। तब अंकित राणा ने पूछताछ में बताया था कि 15 मई की शाम को आईलेट्स सेंटर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद उसी रात मोहाली में पंजाबी सिंगर पिंकी धालीवाल के घर पर भी रंगदारी न देने पर फायरिंग की थी। उस दौरान उन्होंने आठ से दस पोस्टर भी लगाए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।