कांग्रेस के कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर बिना नाम लिए तीखा हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में त्यागी कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए दिखते हैं। यह वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रहलाद मंडल के कार्यालय में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
वीडियो में रविंद्र त्यागी कथित तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा था कि वे पहले भाजपा में थे, इसलिए धारीवाल से वैचारिक विरोध था, लेकिन अब वे कांग्रेस में हैं और धारीवाल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके जवाब में धारीवाल की प्रतिक्रिया ने बैठक का माहौल बिगाड़ दिया और वहां मौजूद 90 फीसदी कार्यकर्ता नाराज होकर चले गए।
त्यागी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कई नेता उस समय पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रहे थे और कुछ नेताओं की कथित 'खरीद-फरोख्त' के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ती तो प्रहलाद गुंजल जीत सकते थे।
पढ़ें: ITSSO Report: अजमेर रेंज अपराध नियंत्रण में अव्वल, यौन उत्पीड़न मामलों के निपटारे में प्रदेश में दूसरा स्थान
हालांकि, वायरल वीडियो को लेकर जब रविंद्र त्यागी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे पुराना वीडियो बताया। उन्होंने कहा कि मैं 50 वर्षों से कांग्रेस का सिपाही हूं और आज भी पार्टी के लिए समर्पित हूं। इस बीच, कांग्रेस के जिन नेताओं पर वीडियो में अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाए गए हैं, उन्होंने इस पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
रविंद्र त्यागी की हाल के दिनों में प्रहलाद गुंजल से बढ़ती नजदीकियों को लेकर भी पार्टी के भीतर चर्चा तेज हो गई है। दोनों कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में साथ नजर आ चुके हैं। वहीं, वायरल वीडियो के बाद शांति धारीवाल के समर्थक सोशल मीडिया पर त्यागी के खिलाफ मुखर हो गए हैं और लगातार उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। कांग्रेस के भीतर मचे इस सियासी घमासान से साफ है कि लोकसभा चुनाव की हार के बाद भी गुटबाजी की खाई भरने की कोशिशें पूरी तरह सफल नहीं हो सकी हैं।