{"_id":"696beb17cb9590445f09796d","slug":"charge-sheet-ready-against-the-accused-will-be-filed-in-court-on-monday-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1200356-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: आरोपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार, सोमवार को कोर्ट में दाखिल होगा आरोप पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: आरोपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार, सोमवार को कोर्ट में दाखिल होगा आरोप पत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। शाहपुर इलाके के घोसीपुरवां में मां-बेटी हत्याकांड में पुलिस ने विवेचना पूर कर चार्जशीट तैयार कर ली है। हत्याकांड के आरोपी रजत उर्फ रितेश रंजन के खिलाफ सोमवार को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। आरोपी वर्तमान में जेल में हैं। उसकी जमानत अर्जी पहले ही सिविल कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि शांति देवी (75) और उनकी बेटी विमला जायसवाल (55) की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने मौके पर नोट बिछाकर नाचते हुए अपना वीडियो भी बनाया। इस वीडियो को पुलिस ने एक अहम इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मानते हुए चार्जशीट का प्रमुख आधार बनाया है। जांच अधिकारियों के अनुसार, यह वीडियो आरोपी की मानसिक स्थिति और अपराध के बाद उसके असामान्य व्यवहार को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
मामले के पर्दाफाश में पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों पर विशेष फोकस किया। जांच के दौरान वीडियो कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाकर उन्हें आपस में जोड़ा गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पुष्टि हुई है कि वारदात के समय आरोपी घटनास्थल के आसपास मौजूद था।
वहीं, घोसीपुरवां क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी उसकी आवाजाही कैद मिली है। पुलिस के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों महिलाओं के सिर पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है, जो हथौड़े जैसे भारी वस्तु से किए गए वार से मेल खाती हैं। फॉरेंसिक जांच में घटनास्थल से मिले साक्ष्य भी आरोपी से जुड़े पाए गए हैं, जिससे पुलिस का केस और मजबूत हुआ है।
विवेचना पूरी कर ली गई है और चार्जशीट में सभी ठोस, वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल किया गया है। मजबूत साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सकेगी। सोमवार को अदालत में आरोप पत्र दाखिल होते ही मामले की विधिक प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
चंद्रभान सिंह, एसओ शाहपुर
Trending Videos
पुलिस जांच में सामने आया है कि शांति देवी (75) और उनकी बेटी विमला जायसवाल (55) की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने मौके पर नोट बिछाकर नाचते हुए अपना वीडियो भी बनाया। इस वीडियो को पुलिस ने एक अहम इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मानते हुए चार्जशीट का प्रमुख आधार बनाया है। जांच अधिकारियों के अनुसार, यह वीडियो आरोपी की मानसिक स्थिति और अपराध के बाद उसके असामान्य व्यवहार को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले के पर्दाफाश में पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों पर विशेष फोकस किया। जांच के दौरान वीडियो कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाकर उन्हें आपस में जोड़ा गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पुष्टि हुई है कि वारदात के समय आरोपी घटनास्थल के आसपास मौजूद था।
वहीं, घोसीपुरवां क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी उसकी आवाजाही कैद मिली है। पुलिस के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों महिलाओं के सिर पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है, जो हथौड़े जैसे भारी वस्तु से किए गए वार से मेल खाती हैं। फॉरेंसिक जांच में घटनास्थल से मिले साक्ष्य भी आरोपी से जुड़े पाए गए हैं, जिससे पुलिस का केस और मजबूत हुआ है।
विवेचना पूरी कर ली गई है और चार्जशीट में सभी ठोस, वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल किया गया है। मजबूत साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सकेगी। सोमवार को अदालत में आरोप पत्र दाखिल होते ही मामले की विधिक प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
चंद्रभान सिंह, एसओ शाहपुर
