सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   weather update imd alert north india grip severe cold wave rain cold foggy warnings snowfall expected

Weather: उत्तर भारत में घने कोहरे से परिवहन सेवाएं प्रभावित, कई राज्यों में शीतलहर; 50 से अधिक ट्रेनें लेट

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 18 Jan 2026 04:32 AM IST
विज्ञापन
weather update imd alert north india grip severe cold wave rain cold foggy warnings snowfall expected
मेरठ में सर्दी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और भीषण शीतलहर के बीच कोहरे का कहर जारी है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कई स्थानों पर शनिवार सुबह अत्यंत घना कोहरा छाया रहा और कुछ जगहों पर दृश्यता शून्य रह गई। इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा। दिल्ली से आने-जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई, जिनमें राजधानी और शताब्दी भी शामिल हैं। कई उड़ानों में भी देरी हुई। सड़क पर वाहन रेंगते रहे और उत्तर प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की टक्कर हो गई, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई। अभी कम से कम छह दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
Trending Videos


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देर रात और सुबह के समय पंजाब के अधिकांश स्थानों पर, हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकांश स्थानों पर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर तथा जम्मू और कश्मीर तथा उत्तराखंड के छिटपुट स्थानों पर घना से अत्यंत घना कोहरा छाया रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


श्रीनगर, अमृतसर, अंबाला, आगरा एयरफोर्स स्टेशन, मुरादाबाद, अलीगढ़, सरसावा व हिंडन एयरफोर्स स्टेशन और बाराबंकी प्रत्येक जगह भी दृश्यता शून्य मीटर रही। मेरठ में 10, बरेली 20, अलीगढ़ 25, बलिया 20, लखनऊ 50, अयोध्या 75, हरियाणा के करनाल, 20, हिसार 40 और पंजाब के फरीदकोट 15 और लुखियाना में 50 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय थलसेना अध्यक्ष ने किया विश्व पुस्तक मेला का दौरा, संसदीय विरासत पर पुस्तक चर्चा

कुल्लू से किन्नौर तक बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। किन्नौर कैलाश की पहाड़ियों पर भी शनिवार दोपहर बाद बर्फबारी हुई। काजा में भी सुबह हल्की बर्फबारी हुई। राज्य के कई जिलों में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने 23 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान जताया है।

कश्मीर में भी गिरे फाहे
पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार शाम से ही बर्फबारी हो रही है। सोनमर्ग, गुलमर्ग, काजीगुंड और हिमाचल के रोहतांग दर्दा समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है। वादियां बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई हैं। इससे बर्फबारी देखने वादियों में पहुंचे सैलानियों के तो मजे आ गए, लेकिन स्थानीय लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जोजिला, साधना टॉप और राजदान पास में बर्फबारी के चलते कुछ समय के लिए मार्ग बंद करना पड़ा।

अरुणाचल की जमी सेला झील में डूबे दो सैलानी
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में जमी हुई सेला झील में केरल के दो सैलानियों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर घटी जब सात सदस्यीय सैलानियों के समूह का एक सदस्य जमी हुई झील में फिसल गया और डूबने लगा। दो अन्य पर्यटक उसे बचाने के लिए झील में उतरे। इनमें से भी एक बर्फीले पानी में बह गए। झील की सतह पर बर्फ की हल्की परत जमने से यह हादसा हुआ। बसेना, एसडीआरएफ, एसएसबीी, आईटीबीपी और जिला पुलिस ने दोनों को बचाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया, लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें:ममता बनर्जी ने सीजेआई से की लोकतंत्र बचाने की अपील, केंद्रीय एजेंसियों पर उठाए सवाल

मैदानों में सबसे कम 3 डिग्री तापमान नारनौल में
हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति बनी रही। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस हरियाणा के नारनौल में दर्ज किया गया। पंजाब के अमृतसर में 4.4 डिग्री, दिल्ली में 4.4 डिग्री, एनसीआर के गाजियाबाद में 5.5, गुरुग्राम में 3.8 और फरीदाबाद में 8.2, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 3.5 डिग्री और राजस्थान के अलवर में सबसे कम 5.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed