दमोह: शहर के तहसील ग्राउंड में 16 जनवरी से बुंदेली गौरव न्यास के तत्वावधान में बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 1 फरवरी तक चलेगा, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
गर्ल्स साइकिल मैराथन के साथ किया जाएगा महोत्सव का शुभारंभ
बुधवार दोपहर आयोजन समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी गई। बुंदेली गौरव न्यास के सदस्य विवेक सेंडे ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 16 जनवरी को गर्ल्स साइकिल मैराथन के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर बालिकाएं कलेक्ट्रेट से तहसील ग्राउंड तक साइकिल चलाते हुए पहुंचेंगी, जिसके बाद विधिवत रूप से मेले का उद्घाटन किया जाएगा।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान दिन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जबकि रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। मंच के माध्यम से बुंदेलखंड की पारंपरिक नृत्य, गायन और लोक कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा बुंदेली संस्कृति को दर्शाने के लिए बुंदेली व्यंजनों के विशेष स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां स्थानीय लोग और बाहर से आने वाले अतिथि बुंदेलखंड के पारंपरिक स्वाद का आनंद ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: गर्ल्स हॉस्टल के खाने में निकला कीड़ा, 6 छात्राएं हुईं बीमार, जांच टीम का हुआ गठन
350 दुकानों के स्टॉल लगाए जाएंगे
महोत्सव में लगभग 350 दुकानों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 17 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति ने बताया कि दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थलों से मेला स्थल तक निशुल्क ई-रिक्शा सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आगंतुक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े कर सकेंगे और वहां से ई-रिक्शा के माध्यम से तहसील ग्राउंड तक पहुंच सकेंगे।