{"_id":"696bfbcac6e8d32e9e0435fb","slug":"electricity-will-be-disrupted-for-two-to-eight-hours-today-panipat-news-c-244-1-pnp1001-150761-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: आज दो से आठ घंटे बाधित रहेगी बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: आज दो से आठ घंटे बाधित रहेगी बिजली
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। बिजली निगम रविवार को शहर समेत जिलेभर में बिजली लाइनों पर मरम्मत कार्य चलाएगा। इस दौरान दस पावर हाउस की लाइनों पर बिजली का कट लगाया जाएगा। एवीटी सैल ने पावर कट की मंजूरी दे दी है। जिले में दो से आठ घंटे का कट होगा।
132 केवी पावर हाउस सेक्टर-29 की लाइनों पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे 33 केवी सब स्टेशन सेक्टर-29 पार्ट 2 से चलने वाले 11 केवी फीडर प्रशांत, नमो-2, राधे-2, स्वास्तिक, बालाजी, निंबरी, ईटीपी, रा वाटर, प्रिंस, कृष्णा, जागरण की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर बाद दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। 132 केवी पावर हाउस सेक्टर-29 से चलने वाले 11 केवी फीडर संजय अस्पताल, जेआर खन्ना, ओम टेक्सटाइल, वर्धमान, हिमसागर की सप्लाई सुबह 11 से सायं बजे तक बंद रहेगी।
इसी प्रकार 33 केवी सब स्टेशन सनौली रोड से 11 केवी फीडर सेक्टर-11/12 की सप्लाई सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेगी। 33 केवी सब स्टेशन अनाज मंडी से चलने वाले 11 केवी फीडर शिव नगर की सप्लाई सुबह नौ से सायं पांच बजे तक बाधित रहेगी।
33 केवी सब स्टेशन ब्राह्मण माजरा से चलने वाले 11 केवी फीडर लिविशा, कारद डीएस व भाऊपुर एपी की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी। 132 केवी पावर उरलाना से चलने वाले 33 केवी सब स्टेशन नारा, 33 केवी सब स्टेशन सींक व 33 केवी सब स्टेशन अहर की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर बाद दो बजे तक बंद रहेगी, इसके चलते दर्जन भर से ज्यादा इंडस्ट्री, कृषि व ग्रामीण एरिया के फीडर प्रभावित रहेंगे।
132 केवी पावर उरलाना से 33 केवी सब स्टेशन अटावला व उरलाना की सप्लाई सुबह 9 से 11 बजे तक बंद रहेगी। 132 केवी पावर हाउस एचएसआईआईडीसी से चलने वाले 33 केवी सब स्टेशन थिराना व बाल जाटान की सप्लाई सुबह 10:30 से दोपहर 1:20 बजे तक बंद रहेगी। 132 केवी पावर हाउस मतलौडा से चलने वाले 33 केवी सब स्टेशन मतलौडा की सप्लाई सुबह 10:30 से दोपहर 1:20 बजे तक बंद रहेगी।
Trending Videos
132 केवी पावर हाउस सेक्टर-29 की लाइनों पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे 33 केवी सब स्टेशन सेक्टर-29 पार्ट 2 से चलने वाले 11 केवी फीडर प्रशांत, नमो-2, राधे-2, स्वास्तिक, बालाजी, निंबरी, ईटीपी, रा वाटर, प्रिंस, कृष्णा, जागरण की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर बाद दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। 132 केवी पावर हाउस सेक्टर-29 से चलने वाले 11 केवी फीडर संजय अस्पताल, जेआर खन्ना, ओम टेक्सटाइल, वर्धमान, हिमसागर की सप्लाई सुबह 11 से सायं बजे तक बंद रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार 33 केवी सब स्टेशन सनौली रोड से 11 केवी फीडर सेक्टर-11/12 की सप्लाई सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेगी। 33 केवी सब स्टेशन अनाज मंडी से चलने वाले 11 केवी फीडर शिव नगर की सप्लाई सुबह नौ से सायं पांच बजे तक बाधित रहेगी।
33 केवी सब स्टेशन ब्राह्मण माजरा से चलने वाले 11 केवी फीडर लिविशा, कारद डीएस व भाऊपुर एपी की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी। 132 केवी पावर उरलाना से चलने वाले 33 केवी सब स्टेशन नारा, 33 केवी सब स्टेशन सींक व 33 केवी सब स्टेशन अहर की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर बाद दो बजे तक बंद रहेगी, इसके चलते दर्जन भर से ज्यादा इंडस्ट्री, कृषि व ग्रामीण एरिया के फीडर प्रभावित रहेंगे।
132 केवी पावर उरलाना से 33 केवी सब स्टेशन अटावला व उरलाना की सप्लाई सुबह 9 से 11 बजे तक बंद रहेगी। 132 केवी पावर हाउस एचएसआईआईडीसी से चलने वाले 33 केवी सब स्टेशन थिराना व बाल जाटान की सप्लाई सुबह 10:30 से दोपहर 1:20 बजे तक बंद रहेगी। 132 केवी पावर हाउस मतलौडा से चलने वाले 33 केवी सब स्टेशन मतलौडा की सप्लाई सुबह 10:30 से दोपहर 1:20 बजे तक बंद रहेगी।