सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   EPA new rules deal a blow to Elon Musk xAI

XAI: ईपीए के नए नियम से एलन मस्क की एक्सएआई को झटका, डाटा केंद्र विस्तार की राह कठिन, जानें पूरा मामला

अमर उजाला नेटवर्क Published by: लव गौर Updated Sun, 18 Jan 2026 04:49 AM IST
विज्ञापन
सार
Register For Event

अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के नए नियम से एलन मस्क की एक्सएआई को झटका लगा है, जिससे डाटा केंद्र विस्तार की राह अब कठिन हो गई है। ऐसे में कंपनी का नया मॉडल प्रभावित होगा।

EPA new rules deal a blow to Elon Musk xAI
एलन मस्क की एक्सएआई को झटका - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) ने इस सप्ताह एक अहम नियामकीय खामी को बंद कर दिया है, जिसका फायदा उठाकर एलन मस्क की एक्सएआई कंपनी ने टेनेसी के मेम्फिस में अपना पहला डाटा सेंटर तेजी से खड़ा किया था। नियमों में बदलाव के बाद अब एक्सएआई जैसी कंपनियां प्राकृतिक गैस से चलने वाली टर्बाइनों को अस्थायी या नॉन-रोड इंजन बताकर बिना पर्यावरणीय अनुमति के संचालित नहीं कर सकेंगी।
Trending Videos


संशोधित नियम के तहत स्पष्ट किया गया है कि ट्रेलरों पर लगी गैस-जलाने वाली टर्बाइनों को अब नॉन-रोड इंजन के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता। ऐसी टर्बाइनों को स्थापित करने और चलाने से पहले कंपनियों को क्लीन एयर एक्ट के तहत अनुमति  लेनी होगी। यह बदलाव सीधे तौर पर एक्सएआई के उस मॉडल को प्रभावित करता है, जिसके जरिये उसने मेम्फिस में अपने कोलोसस डाटा सेंटर के लिए एक तरह का ऑफ-ग्रिड पावर प्लांट तैयार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


वायु प्रदूषण और स्थानीय विरोध
एक्सएआई की टर्बाइनों से होने वाले प्रदूषण से मेम्फिस में विवाद खड़ा हुआ। अश्वेत समुदाय के इस क्षेत्र में लोगों ने सार्वजनिक सुनवाई में हवा में सड़े अंडे जैसी बदबू व स्मॉग की शिकायत की। लोगों ने इसे अपने दिल व फेफड़ों की सेहत पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से जोड़ा।

प्रदूषण नियंत्रण तकनीक पर सवाल
एक्सएआई ने मेम्फिस के नियामकों से कहा था कि उसकी टर्बाइनों में प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली लगाई जाएगी। जबकि इन टर्बाइनों की आपूर्तिकर्ता कंपनी ने जून में कहा कि एक्सएआई की इन टर्बाइनों में ऐसी कोई प्रणाली स्थापित नहीं की गई थी।

कानूनी कार्रवाई और पर्यावरण संगठनों की भूमिका
पर्यावरणीय संगठनों ने एक्सएआई की बिना अनुमति टर्बाइन संचालन रोकने के लिए मुकदमे की चेतावनी दी थी। हालांकि, काउंटी द्वारा टर्बाइनों को अस्थायी और नॉन-रोड इंजन मानकर परमिट दिए जाने के बाद औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई। सदर्न एनवायरनमेंट लॉ सेंटर की वकील अमांडा गार्सिया ने कहा, उनकी संस्था एक्सएआई की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेगी।

ये भी पढ़ें: Elon Musk:मस्क के बच्चे की मां का ग्रोक से बनी तस्वीरों के विरुद्ध मुकदमा, सेंट क्लेयर बोलीं- डीपफेक फोटो बनाई

एक्सएआई का कारोबार और बढ़ती चुनौतियां
2024 में शुरू हुए मेम्फिस डाटा केंद्र में एक्सएआई अपने ग्रोक मॉडलों के लिए ट्रेनिंग और इन्फरेंस का काम करता है। ये मॉडल और एप्स कंपनी के सोशल नेटवर्क एक्स  में गहराई से एकीकृत हैं। कंपनी एनवीडिया के ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स से लैस बड़े डेटा सेंटर बनाकर जनरेटिव एआई बाजार में अपनी जगह मजबूत करना चाहती है। जहां फिलहाल ओपनएआई और गूगल का दबदबा है। लेकिन नए नियम कंपनी के लिए काफी बड़ी चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed