{"_id":"696c10528885de1d270eae67","slug":"world-news-today-updates-asia-pakistan-bangladesh-europe-us-uk-west-asia-politics-international-hindi-news-2026-01-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: मैक्रों बोले- ट्रंप की टैरिफ की धमकी स्वीकार नहीं; सर्बिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: मैक्रों बोले- ट्रंप की टैरिफ की धमकी स्वीकार नहीं; सर्बिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 18 Jan 2026 04:12 AM IST
विज्ञापन
world updates
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ की धमकी का कड़ा प्रतिकार किया है। मैक्रों ने कहा कि ट्रंप की धमकी अस्वीकार है। उन्होंने कहा कोई डर और धमकी हमें प्रभावित नहीं कर सकती। चाहे यूक्रेन का मसला हो या ग्रीनलैंड या दुनिया के किसी भी देश का। मैक्रों ने कहा कि यूरोप इसका संगठित रूप में जवाब देगा।
Trending Videos
सर्बिया: भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का आंदोलन
सर्बिया में शनिवार को हजारों लोग सड़कों पर एकत्र हुए। विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रपति अलेक्जांदर वुचिक के खिलाफ अपनी अपने आंदोलन का नया चरण शुरू किया। पिछले एक साल से जारी प्रदर्शन ने उनके सत्तावादी शासन को हिलाकर रख दिया है।
नॉवी साड शहर में प्रदर्शनकारियों ने 'चोर' के नारे लगाए और कहा कि सरकार में बहुत भ्रष्टाचार है। उनका कहना था कि इसी भ्रष्टाचार की वजह से नवंबर 2024 में ट्रेन स्टेशन पर हादसा हुआ, जिसमें 16 लोग मरे। इस हादसे के कारण पूरे देश से सरकार बदलने की मांग तेज हुई। राष्ट्रपति वुचिक ने छात्रों की मांग के बावजूद जल्दी चुनाव कराने से इनकार किया। कई लोग गिरफ्तार हुए, कई लोगों को नौकरी खोना पड़ी और सरकार का विरोध करने पर दबाव झेलना पड़ा। छात्रों ने कहा कि अब वे सरकार को समाधान देंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को राजनीति से बाहर करना और उनकी संपत्ति की जांच करना पहला कदम होगा।
सर्बिया में शनिवार को हजारों लोग सड़कों पर एकत्र हुए। विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रपति अलेक्जांदर वुचिक के खिलाफ अपनी अपने आंदोलन का नया चरण शुरू किया। पिछले एक साल से जारी प्रदर्शन ने उनके सत्तावादी शासन को हिलाकर रख दिया है।
नॉवी साड शहर में प्रदर्शनकारियों ने 'चोर' के नारे लगाए और कहा कि सरकार में बहुत भ्रष्टाचार है। उनका कहना था कि इसी भ्रष्टाचार की वजह से नवंबर 2024 में ट्रेन स्टेशन पर हादसा हुआ, जिसमें 16 लोग मरे। इस हादसे के कारण पूरे देश से सरकार बदलने की मांग तेज हुई। राष्ट्रपति वुचिक ने छात्रों की मांग के बावजूद जल्दी चुनाव कराने से इनकार किया। कई लोग गिरफ्तार हुए, कई लोगों को नौकरी खोना पड़ी और सरकार का विरोध करने पर दबाव झेलना पड़ा। छात्रों ने कहा कि अब वे सरकार को समाधान देंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को राजनीति से बाहर करना और उनकी संपत्ति की जांच करना पहला कदम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीनलैंड: ट्रंप की धमकियों के खिलाफ प्रदर्शन
ग्रीनलैंड में हजारों लोग बर्फ और सर्दी के बीच रैली निकालकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ खड़े हुए। उन्होंने 'ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है' लिखे बोर्ड पकड़े हुए थे और अपने खुद के शासन का समर्थन किया। जैसे ही रैली खत्म हुई खबर आई कि ट्रंप ने फरवरी से आठ यूरोपीय देशों से आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसका कारण है कि ये देश ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण के विरोध में थे। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि ट्रंप अब किसी भी इंसान के प्रति दया नहीं रखते।
ग्रीनलैंड में हजारों लोग बर्फ और सर्दी के बीच रैली निकालकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ खड़े हुए। उन्होंने 'ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है' लिखे बोर्ड पकड़े हुए थे और अपने खुद के शासन का समर्थन किया। जैसे ही रैली खत्म हुई खबर आई कि ट्रंप ने फरवरी से आठ यूरोपीय देशों से आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसका कारण है कि ये देश ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण के विरोध में थे। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि ट्रंप अब किसी भी इंसान के प्रति दया नहीं रखते।
ईरान: तुर्किये की सीमा पार कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे लोग
ईरान में आठ जनवरी से इंटरनेट पर पाबंदी है। लोग तुर्किये की सीमा पार कर इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन अब थम गए हैं, लेकिन इंटरनेट न होने से लोगों को काम करने में मुश्किल हो रही है। ईरानी बिना वीजा तुर्किये जा सकते हैं। कुछ लोग छोटे सफर कर इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग ईरान से तुर्की सामान बेचकर पैसे जुटाते हैं।
सामी नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि उनका काम ई-कॉमर्स पर है, इसलिए उन्हें इंटरनेट के लिए तुर्किये आना पड़ता है। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उन्हें परिवार और नौकरी के लिए वापस ईरान लौटना पड़ता है। 28 दिसंबर से शुरू हुए विरोध में कम से कम 3,095 लोग मारे गए। कुछ लोग विरोध प्रदर्शनों से खुद से अलग मानते हैं और इन्हें अमेरिका-इस्राइल की साजिश की बातें मानते हैं।
ईरान में आठ जनवरी से इंटरनेट पर पाबंदी है। लोग तुर्किये की सीमा पार कर इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन अब थम गए हैं, लेकिन इंटरनेट न होने से लोगों को काम करने में मुश्किल हो रही है। ईरानी बिना वीजा तुर्किये जा सकते हैं। कुछ लोग छोटे सफर कर इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग ईरान से तुर्की सामान बेचकर पैसे जुटाते हैं।
सामी नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि उनका काम ई-कॉमर्स पर है, इसलिए उन्हें इंटरनेट के लिए तुर्किये आना पड़ता है। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उन्हें परिवार और नौकरी के लिए वापस ईरान लौटना पड़ता है। 28 दिसंबर से शुरू हुए विरोध में कम से कम 3,095 लोग मारे गए। कुछ लोग विरोध प्रदर्शनों से खुद से अलग मानते हैं और इन्हें अमेरिका-इस्राइल की साजिश की बातें मानते हैं।
ब्रिटेन: चीन की नई दूतावास योजना के विरोध में प्रदर्शन
ब्रिटेन में चीन के नए बड़े दूतावास की योजना के विरोध में प्रदर्शन हुआ। मुख्य विपक्षी नेता केमी बेडेनोच ने सरकार से इसे रोकने को कहा। उन्होंने कहा कि चीन ने ब्रिटिश नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार किया। प्रदर्शनकारियों ने 'नो चाइना मेगा एंबेसी' के नारे लगाए।
सरकार को फैसला करना है कि दूतावास बनेगा या नहीं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह दूतावास जासूसी और निर्वासित चीन विरोधियों पर निगरानी के लिए इस्तेमाल हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने योजना को कम जोखिम मानते हुए मंजूरी दी।
ब्रिटेन में चीन के नए बड़े दूतावास की योजना के विरोध में प्रदर्शन हुआ। मुख्य विपक्षी नेता केमी बेडेनोच ने सरकार से इसे रोकने को कहा। उन्होंने कहा कि चीन ने ब्रिटिश नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार किया। प्रदर्शनकारियों ने 'नो चाइना मेगा एंबेसी' के नारे लगाए।
सरकार को फैसला करना है कि दूतावास बनेगा या नहीं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह दूतावास जासूसी और निर्वासित चीन विरोधियों पर निगरानी के लिए इस्तेमाल हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने योजना को कम जोखिम मानते हुए मंजूरी दी।
भारत ने श्रीलंका को दी 120 फीट लंबे बैली ब्रिज की सौगात
भारतीय सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स ने दित्वाह चक्रवात की मार झेल रहे श्रीलंका को तीसरे बैली ब्रिज की सौगात दी है। सेना ने कहा, देश के मध्य प्रांत में बनाया गया यह ब्रिज कैंडी और नुवारा एलिया जिलों को जोड़ता है। इसके बनने से द्वीपीय देश का अहम सड़क संपर्क बहाल हुआ है। यह मार्ग चक्रवात के चलते एक माह से अधिक वक्त तक बाधित रहा था।
भारतीय सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स ने दित्वाह चक्रवात की मार झेल रहे श्रीलंका को तीसरे बैली ब्रिज की सौगात दी है। सेना ने कहा, देश के मध्य प्रांत में बनाया गया यह ब्रिज कैंडी और नुवारा एलिया जिलों को जोड़ता है। इसके बनने से द्वीपीय देश का अहम सड़क संपर्क बहाल हुआ है। यह मार्ग चक्रवात के चलते एक माह से अधिक वक्त तक बाधित रहा था।
कनाडा-चीन में सात अरब डॉलर का करार, घटेंगे ईवी के दाम
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चीन के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की है। इस समझौते से कनाडा के कारोबारियों और श्रमिकों के लिए बाजार खुलेंगे। कार्नी ने सोशल मीडिया में कहा, हमने चीन के साथ एक नया व्यापार समझौता किया है, जिससे कनाडाई श्रमिकों और व्यवसायों के लिए सात अरब डॉलर से अधिक के निर्यात बाजार खुलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस समझौते के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों और कैनोला (सरसों जैसी फसल) पर लगने वाले टैरिफ में बड़ी कटौती की जाएगी।
कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चीन के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की है। इस समझौते से कनाडा के कारोबारियों और श्रमिकों के लिए बाजार खुलेंगे। कार्नी ने सोशल मीडिया में कहा, हमने चीन के साथ एक नया व्यापार समझौता किया है, जिससे कनाडाई श्रमिकों और व्यवसायों के लिए सात अरब डॉलर से अधिक के निर्यात बाजार खुलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस समझौते के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों और कैनोला (सरसों जैसी फसल) पर लगने वाले टैरिफ में बड़ी कटौती की जाएगी।
एपस्टीन फाइलों को जारी करने में दखल नहीं दे सकते कांग्रेस सदस्य
अमेरिकी न्याय विभाग ने स्पष्ट किया की कांग्रेस (विधायिका) के सदस्य जेफरी एपस्टीन के रैकेट से जुड़ी फाइलों को जारी करने में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। मैनहट्टन के शीर्ष संघीय अभियोजक और अटॉर्नी जे क्लेटन ने शुक्रवार को कहा कि इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए जज के पास किसी तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति का अधिकार नहीं है। इसलिए जज पॉल ए एंगेलमेयर को कांग्रेस सदस्यों की तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति की अपील खारिज कर देनी चाहिए।
अमेरिकी न्याय विभाग ने स्पष्ट किया की कांग्रेस (विधायिका) के सदस्य जेफरी एपस्टीन के रैकेट से जुड़ी फाइलों को जारी करने में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। मैनहट्टन के शीर्ष संघीय अभियोजक और अटॉर्नी जे क्लेटन ने शुक्रवार को कहा कि इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए जज के पास किसी तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति का अधिकार नहीं है। इसलिए जज पॉल ए एंगेलमेयर को कांग्रेस सदस्यों की तटस्थ विशेषज्ञ की नियुक्ति की अपील खारिज कर देनी चाहिए।
सऊदी अरब में मनाया गया पूर्व सैनिक दिवस, दी श्रद्धांजलि
सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों को उनकी निःस्वार्थ सेवा, बलिदान और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सऊदी में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भारतीय टुकड़ियों के अंतरराष्ट्रीय योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्य, भारतीय समुदाय के सदस्य, रियाद के भारतीय स्कूलों के छात्र और दूतावास के अधिकारी शामिल हुए।
सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों को उनकी निःस्वार्थ सेवा, बलिदान और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सऊदी में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भारतीय टुकड़ियों के अंतरराष्ट्रीय योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्य, भारतीय समुदाय के सदस्य, रियाद के भारतीय स्कूलों के छात्र और दूतावास के अधिकारी शामिल हुए।
युगांडा पुलिस ने विपक्षी नेता वाइन की गिरफ्तारी का किया खंडन
युगांडा पुलिस ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें कहा गया कि बृहस्पतिवार को हुए तनावपूर्ण चुनाव के दौरान मुख्य विपक्षी उम्मीदवार बॉबी वाइन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन रिपोर्ट्स को फर्जी और भड़काऊ करार दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। युगांडा में 81 वर्षीय राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी सातवें कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। शुरुआती नतीजों में 70 फीसदी से ज्यादा समर्थन के साथ आगे चल रहे हैं।
युगांडा पुलिस ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें कहा गया कि बृहस्पतिवार को हुए तनावपूर्ण चुनाव के दौरान मुख्य विपक्षी उम्मीदवार बॉबी वाइन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन रिपोर्ट्स को फर्जी और भड़काऊ करार दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। युगांडा में 81 वर्षीय राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी सातवें कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। शुरुआती नतीजों में 70 फीसदी से ज्यादा समर्थन के साथ आगे चल रहे हैं।